वो जो जोखिम उठाते हैं वो हीं मंज़िल को पाते हैं
सफर कैसा रहा ये पाँव के छाले बताते हैं
कभी देखा है नंगे पाँव कचरा बीनते बच्चे
हमें तो नाज़ है उन पर जो मिहनत कर के खाते हैं
मियाँ इस दौर में सच्ची मुहब्बत भूल जाओ तुम
घरौंदे रेत के हल्की लहर से टूट जाते हैं
सुकूं से जीने का नुस्ख़ा सिखाया इक लक़ड़हारा
गुज़ारा बस उसी में करते हैं जो भी कमाते हैं
नज़र आते नही वो आजकल महफ़िल में जाने क्यों
वो जिनकी इक झलक पाने को हम महफ़िल में आते हैं
बुजुर्गों का है जब तक हाथ सर पर हम सलामत हैं
गिरे जो पेड़ से पत्ते वो पल में सूख जाते हैं
वो नादां है समझता है बड़ा वो हो गया जब की
उसे माँ बाप अब भी प्यार से बेटू बुलाते हैं
कपट, लालच, बेशर्मी, झुठ, गद्दारी ओ बेईमानी
ये सारे दोष नेताओं में ही बस पाए जाते हैं
अमीरी में गरीबी का तो सपना ख़्वाब ही होगा
गरीबी में अमीरी के तो सपने रोज आते हैं
कभी धोखे मुहब्बत में भी खाके देख लो सागर
पुराने लोग कहते हैं ये हीं शायर बनाते हैं
.......विमलेन्दु सागर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें